यदि मानव जीवन स्वस्थ है तो वह महाशिवरात्रि व्रत इसलिए करेगा कि जल से अत्यधिक प्रेम करने वाले भगवान शिव ने महान् अनुकम्पा करके जल को जीवन ( किसी भी जीव का जीवन) का अनिवार्य तत्त्व बना दिया है । बिना जल के धरती पर किसी जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती और जल भगवान् की शिव की अनुकम्पा है ।
भगवान शिव सभी जीवों (पशु) के स्वामी है इसीलिए भगवान् शिव वेदों-पुराणों में पशुपति कहे जाते हैं। यह संपूर्ण चराचर जगत और अखंड ब्रह्माण्ड जल की महत्ता और सत्ता को स्वीकार करता है ।
इस सृष्टि के जन्म से पहले चारों तरफ़ अथाह जल था और सृप्टि के पालक विष्णु इसी जल में शेषनाग के ऊपर विराजमान थे । पौराणिक मतानुसार सृप्टि रचना के समय देवों के देव महादेव अर्थात् शिव की आज्ञा से ' स्वयं विष्णु ने वराह अवतार लेकर इस पृथ्वी को जल से बहार निकाला और ब्रह्माजी ने इस पर जीवन लीला प्रारंभ की । पृथ्वी की उत्पत्ति जल से हुई कुछ आधुनिक वैज्ञानिकों का भी ऐसा ही विचार है ।
जल का पौराणिक महत्व व अर्थ
आज भी जल को पूजनीय ओंर पवित्र माना जाता है । भगवान् शिव और जल का गहरा संबंध है । ' महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस संबंध का महत्व और अघिक बढ जाता है । महाशिवरात्रि का वर्ण -विन्यास करने पर इसको म्+ह+ (आ) + श+(इ)+व्:र+आ+त्र+(इ) लिखते हैं। इनका अर्थ क्रमश: म=जल, सुख, समय, विष, चंद्रमा, ब्रहमा, विष्णु, शिव और यम । ह=जल, आकाश, रक्त, शिवजी का एक रूप, शून्य, स्वर्ग, ध्यग्रन, धारण शुभ, भय, झान, चंद्र, विष्णु, आनंद, ब्रहूमा । (आ)= ब्रह्मा, विष्णु शिव, वायु अमृत ( द्रव अर्थात् जल) , विश्व । शू आनद, हर्ष, शिव । ( इ) =क्रोध, दया, क्रिया के रूप में किसी भी प्रकार की गति । व = वरुण,पवन, तुप्टि साधना, निवास, राहु का नाम, बलवान् । ' र + ( आ ) = गर्मी, प्रेम, अनि, वेग, वर्ण देवता । त्रि का अर्थ '॰ है तीना | तीन क्री बडी महिमा है। तीन नेत्र, तीन गुण, तीन लोक, तीन काल, तीन देव (ब्रह्मा, बिष्णु, महेश), संसार क्री तीन गतियाँ ( रचना, पालन, विनाश), जीबन की स्थितियाँ (बाल, युवा, वृदघृ) । ये सभी भगवान शिव के ही स्वरूप है । त्र्यम्बक भगवान् शिव हैं । इस प्रकार ’ महाशिवरात्रि' का प्रत्येक व्यंजन 'और प्रत्येक मात्रा (स्वर) शिव मय है । शिव भक्त पर कृपा करते हैं द्रवीभूत्त होते हैं अर्थात पिघल कर भक्त का सब भांति शिव (कल्याण) करते हैं ।
शव में इ स्वर लगाने पर शिव बनता है । इ का अर्थ गतिशीलता होता हैं अर्थात् शिव गतिशीलता का पर्याय है । शिव के बिना यह संपूर्ण ब्रह्माण्ड शव है । उसमें कोई गतिशीलता नहीँ है । इसी प्रकार जो भी गतिशील है, वह निरंतर बहता रहता है । गतिशीलता का अर्थ परिवर्तन होता है और जल को किसी भी बर्तन में डालने पर वह उस वर्तन के अनुरूप अपना आकार परिवर्तित कर लेता है ।
👇 🕮 ये भी पढ़े :-
- बहुजनो के ही नही, डॉक्टर अम्बेडकर विश्व समाज के लिए महान व्यक्ति
- How To Save Your YouTube Channel - YouTube Tips | अपने यूट्यूब चैनल को कैसे सुरक्षित करे
- दिवाली का अर्थ ही पटाखे होता है लेकिन इस वर्ष राजस्थान में नही फोड़े पटाके
- अंगूर के पेड़ के पत्ते कैसे होते हैं? | क्या अंगूर के पेड़ होते है?
- गलत कर्म का गलत फल -हिन्दी कहानी
- international Womens Day Special Hindi Kavita अब लड़ना होगा : नारी
- प्रदोष व्रत की कहानी
- शिवरात्रि और आध्यात्मिक प्रगति- Brahmakumaris
- तिल चौथ या सकट चौथ कथा
- अहोई अष्टमी व्रत हिन्दू धर्म कथा
- आंवला नवमी की कथा
- पथवारी माता की कहानी-शीतला अष्टमी एवं कार्तिक पूजा
- गणेशजी की कथा- गणेशचतुर्थी विशेष कथा
0 टिप्पणियाँ